Mohammad Rafi
Mera Man Tera Pyasa - From "Gambler"
Lyrics
मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा पूरी कब होगी आशा? मेरा मन तेरा मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा जब से मैंने देखा तुझे, मेरा दिल नहीं रहा मेरा दे-दे अपना हाथ मेरे हाथों में, क्या जाए तेरा? जब से मैंने देखा तुझे, मेरा दिल नहीं रहा मेरा दे-दे अपना हाथ मेरे हाथों में, क्या जाए तेरा? अब तो ना तोड़ो आशा, मेरा मन तेरा मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा ज़िंदगी है मेरी एक दाँव, तू है हार-जीत मेरी ऐसे, वैसे, कैसे भी तू खेल हम से, जैसी मर्ज़ी तेरी ज़िंदगी है मेरी एक दाँव, तू है हार-जीत मेरी ऐसे, वैसे, कैसे भी तू खेल हम से, जैसी मर्ज़ी तेरी कितनी है भोली आशा, मेरा मन तेरा मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा पता नहीं कौन हूँ मैं, क्या हूँ और कहाँ मुझे जाना अपनी वो कहानी जो आ जानी होके, बन गई फ़साना पता नहीं कौन हूँ मैं, क्या हूँ और कहाँ मुझे जाना अपनी वो कहानी जो आ जानी होके, बन गई फ़साना जीवन क्या है तमाशा? मेरा मन तेरा मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा पूरी कब होगी आशा? मेरा मन तेरा मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा
SongInfo
Release Year
-
Genres
-
Moods
-
Vocals
-