Jubin Nautiyal
Meri Tum Ho
277
Lyrics
आधा तेरा आधा मेरा इक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए सोचा की ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा इक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए सोचा की ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो उम्मींद जिसे ना थी वो आसरा है बनी मंजिल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ मेरी तुम हो कोई नगमा सा गूंजे फिज़ा में जैसे गूंजे खिले हो खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरजू चलो चलके तो देखें दो पल कहे आज हंसी अपना कल कभी हुआ नहीं हुआ नहीं प्यार यूँ पुल सा कोई बंधने लगा रिश्ता हुआ, मेरी तुम हो दिल से मेरी दिल तक तेरे रस्ता हुआ मेरी तुम हो उम्मींद जिसे ना थी वो आसरा है बनी मंजिल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ मेरी तुम हो हां मेरी तुम हो हे हे हे हे मेरी तुम हो हे हे मेरी तुम हो हो हो ओ ओ ओ (ओह ओ)
More songs from Jubin Nautiyal
Lo Safar
1 credits
SongInfo
Release Year
-
Genres
-
Moods
-
Vocals
-