Pritam
Haan Main Galat
28
Lyrics
हाँ मैं गलत गलत मेरी बातें गलती से ही दुनियां बनी पूरा सही कोई नही है ले ले मेरी चेतावनी हो ओ हो दिल में जो आये हो ओ हो आज हो जाए हो ओ हो दिल में जो आये हो ओ हो आज हो जाए आ स्टेज लगा है बड़ी जगह है ड़ु इट विथ अ ट्विस्ट हाँ मैं गलत गलत हो जा तू भी आ जा करें गलती नई डर के सही हुआ कहाँ कोई डरते रहे पहले कई हो ओ हो आसमान टूटे हो ओ हो ये जहां रूठे हो ओ हो आसमान टूटे हो ओ हो ये जहां रूठे आ स्टेज लगा है बड़ी जगह है ड़ु इट विथ अ ट्विस्ट ड़ु इट विथ अ ट्विस्ट हो मेरा अपना करेक्टर तेरी अपनी अदा टूटेंगे बिखरंगे बेहकेंगे संभलेंगे दोनों दिल के उस मामले में ना अकाल को लगा अकलों में उलझेंगे तो फिसलेंगे दोनों हो मेरा अपना करेक्टर तेरी अपनी अदा टूटेंगे बिखरंगे बेहकेंगे संभलेंगे दोनों दिल के उस मामले में में ना अकाल को लगा अकलों में उलझेंगे तो फिसलेंगे दोनों हो ओ हो दिल में जो आये हो ओ हो आज हो जाये हो ओ हो दिल में जो आये हो ओ हो आज हो जाये आ स्टेज लगा है बड़ी जगह है ड़ु इट विथ अ ट्विस्ट
More songs from Pritam
SongInfo
Release Year
-
Genres
-
Moods
-
Vocals
-